News Room Post

Ind Vs Wi: टीम इंडिया रचेगी इतिहास, दुनिया की कोई भी टीम नहीं कर पाई ऐसा कारनामा

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज किई माइनों में एतिहासिक होने वाली है। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम दुनिया की पहली इकलौती 1000 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीम बन जाएगी। अहमदाबाद के मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच 6 फरवरी को मुकाबला होगा। अहमदाबाद में खेले जाना वाला पहला वनडे मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। यह मुकाबला काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे और टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बतौर खिलाड़ी टीम में खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम यकीनन जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी भारतीय टीम

टीम इंडिया अब तक 999 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुकी है। दुनिया की किसी भी क्रिकेट टीम ने इस प्रारूप में अभी तक इतने मैच नहीं खेले हैं। भारत के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाम आता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 958 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने अभी तक 936 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के अलावा दुनिया की किसी भी टीम ने 900 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।


रोहित शर्मा पहली बार करेंगे टीम की अगुवाई

टी-20 और वनडे के फुलटाइम कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। पिछले साल दिसंबर में टी-20 टीम का नियमित कप्तान बनाए जाने पर रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी की थी और टीम को 3-0 से जीत दिलाई थी।


कब और कहां खेली जाएगी सीरीज

पहला ODI – 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा ODI- 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा ODI- 12 फरवरी, अहमदाबाद

Exit mobile version