News Room Post

Indian Team Met Garry Sobers: WI के इस महान खिलाड़ी से मिले भारतीय क्रिकेटर, BCCI ने शेयर किया वीडियो

sir garfield sobers with Team India

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में है। यहां रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज को फतह करना भारत के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि ये 2023-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल का हिस्सा है। बीते महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार जाने के बाद भारत के सामने चुनौती कड़ी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में तैयारी कर रही है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज के एक महान खिलाड़ी सर गारफील्‍ड सोबर्स (Sir Garfield Sobers) से मिले। जो अपने समय के महान ऑलराउंडर थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने मुलाकात का ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। जिसमें महान क्रिकेटर सर गारफील्‍ड सोबर्स टीम इंडिया के खिलाड़ी से मुलाकात कर रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ बाकि प्लेयर्स से गारफील्‍ड सोबर्स और उनकी पत्नी से मुलाकात करवा रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाण, विराट कोहली और शुभमन गिल उनसे हाथ मिलते है। इसी दौरान महान खिलाड़ी सोबर्स टीम इंडिया के खिलाड़ी से मिलकर काफी खुश नजर आते है।

इस दौरान द्रविड़ ने गिल को उनसे अलग अंदाज में परिचित करवाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे है। साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट के अलावा 3 एकदिवसीय मुकाबले और 5 टी20 मैच खेलेगी।

बता दें कि महान क्रिकेटर सर गैरफील्ड सोबर्स ने खेल के मैदान में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए है। वो पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 6 गेंद में 6 छक्के जड़े थे। उनका जन्म 28 जुलाई 1936 के बारबाडोस में हुए।सोबर्स ने 1954 से 1974 तक वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला।

Exit mobile version