News Room Post

World Cup 2023, Ind Vs Aus: रोहित, ईशान और श्रेयस ने आउट होकर फेरा उम्मीदों पर पानी, तो भड़के भारतीय फैंस

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन शायद यह फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं की हालत खराब कर दी।उन्हें बड़े शॉट्स लेने से रोक दिए, जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया 200 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

देखा जाए , तो यह स्कोर बहुत छोटा है। पहली नजर में देखकर लगता है कि भारत सरीखी टीम में जहां रोहित शर्मा, विराट कहोली, ईशान किशन सरीखे खिलाड़ियों का बल्ला विरोधी टीम की हालत पस्त करने के लिए जाना जाता है, तो ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह स्कोर तो बहुत ही छोटा है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत के तुर्रम-खां खिलाड़ियों की जमात में शुमार रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी फिरकी का शिकार बनाकर पवेलियन रवाना कर दिया है। जिसके बाद फैंस के अरमानों पर पानी फिर गया।

हालांकि, अब टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला हुआ है, तो उनसे भारतीय प्रशंसकों को खासा उम्मीदें हैं। बहरहाल, अब यह उम्मीदों पर कितना खरे उतर पाते हैं। इसकी तस्वीर तो फिलहाल मैच मुकम्मल होने के बाद ही साफ हो पाएगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि जिस तरह से टीम इंडिया का शीर्ष क्रम धराशायी हुआ है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है। आइए, आगे आपको सोशल मीडिया के मौजूदा माहौल से रूबरू कराते हैं।

सोशल मीडिया का माहौल 

Exit mobile version