नई दिल्ली। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ कोरिया को 3-1 से मात दी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एकजुट होकर खेल दिखाया, जिससे कोरियाई टीम भारतीय खिलाड़ियों के आक्रामक खेल के आगे टिक नहीं पाई। इस जीत के साथ ही भारत ने छठी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना चीन से होगा। चीन ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया और पहली बार फाइनल में एंट्री की है।
आक्रामक शुरुआत से बना दबदबा
मैच के पहले ही क्वार्टर से भारतीय टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। कई गोल के मौके बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। पहले क्वार्टर में ही उत्तम सिंह ने बेहतरीन गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। उन्होंने मौके को भुनाने में कोई जल्दबाजी नहीं की और अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दी। इसके बाद 19वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील करते हुए भारत को 2-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
जरमनप्रीत सिंह का दमदार गोल
हाफ टाइम तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी। तीसरे क्वार्टर में जरमनप्रीत सिंह ने तीसरा गोल करते हुए भारतीय टीम की जीत की ओर एक और कदम बढ़ाया। उनके इस गोल से कोरियाई गोलकीपर किम के पास प्रतिक्रिया देने का भी मौका नहीं रहा। कोरिया की तरफ से यांग जी-हुन ने एकमात्र गोल किया, जिससे उनकी टीम वापसी करने की कोशिश में लगी रही, लेकिन भारतीय टीम का डिफेंस बहुत मजबूत साबित हुआ।
हरमनप्रीत का दूसरा गोल और जीत की मुहर
मैच के अंतिम क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक और गोल दागा, जो मैच में उनका दूसरा गोल था। इस गोल से भारत की बढ़त 4-1 हो गई और कोरिया की वापसी की सारी उम्मीदें समाप्त हो गईं। मैच का अंत इसी स्कोर पर हुआ और भारत ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
भारत और चीन के बीच होगा फाइनल
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम छठी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा, जिसने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम फाइनल में भी इसी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।