News Room Post

India Wins Gold In Asian Games: एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन भारत को शूटिंग में गोल्ड और ब्रॉन्ज, रोविंग में भी मेडल किए हासिल, अब तक झटके 10 मेडल

Asian Games 2023 india pak

होंगझोऊ। चीन के होंगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत की स्वर्णिम शुरुआत हुई है। 10 मीटर एयर रायफल पुरुषों की स्पर्धा में भारत के दिव्यांश पवार, ऐश्वर्य तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। इसके अलावा शूटिंग और रोविंग में भारत को कई और मेडल भी मिले हैं।

-वहीं, भारत के जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष ने रोविंग के फोर फाइनल ए मुकाबले में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

-रोविंग के ही क्वॉड्रापूल स्कल्स ईवेंट में भारत के सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, सुखमीत सिंह और जाकर खान की टीम ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इस स्पर्धा में भारतीय टीम ने 6.08.61 मिनट का समय लिया।

एशियन गेम्स की शूटिंग स्पर्धा के पुरुष 10 मीटर एयर रायफल फाइनल में भारत के ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

-भारत को इससे पहले रविवार को एशियन गेम्स में 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए थे। एशियन गेम्स में कल सभी मेडल शूटिंग और रोविंग में भारत को मिले थे।

आज कई और मुकाबलों में भी भारत के खिलाड़ियों को मेडल के लिए मुकाबलों में उतरना है। उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। खासकर आज सबकी नजरें भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर भी है। महिला क्रिकेट टीम का सुबह 11 बजे से फाइनल मुकाबला है। महिला क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स में श्रीलंका के खिलाफ ये फाइनल मुकाबला खेलना है। इस तरह इस स्पर्धा में भी एशियन गेम्स का कम से कम सिल्वर मेडल भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पक्का कर दिया है। सब प्रार्थना कर रहे हैं  कि महिला क्रिकेट टीम आज होने वाले फाइनल मैच में श्रीलंका को बड़े अंतर से पटकनी दे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आज एशियन गेम्स में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। भारतीय महिलाओं का मुकाबला करते हुए बांग्लादेश की टीम 51 रन पर ही ढेर हो गई थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 2 विकेट गंवाकर ही जीत लिया था। ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मनोबल काफी ऊंचा है और वो आज होने वाले फाइनल मुकाबले को जीतने के प्रति आश्वस्त हैं।

Exit mobile version