News Room Post

New zealand: भारतीय मूल के क्रिकेटर का जलवा, इंग्लैंड के खिलाफ रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में हुए शामिल

Rachin Ravindra New Zeland

नई दिल्ली। भारत के खिलाड़ी किसी भी तरह से दुनिया के किसी भी बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों ले किसी भी मामले में कम नहीं हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया के देश मानते हैं। ऐसी ही एक प्रतिभावान भारतीय मूल के खिलाड़ी की वजह से देश को एक बार फिर गौरवान्वित होने का मौका मिला है। न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैंचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जानेवाली है। इसके लिए कीवी टीम ने अपने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस 20 सदस्यीय टीम में एक खिलाड़ी भारतीय मूल का प्रतिभावान रचिन रवींद्र है। जिसका चयन किया गया है।

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को जगह दी है। रचिन रवींद्र 21 साल के हैं और वेलिंगटन फायरबडर्स की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं। अगर रचिन रवींद्र को इस टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जाती है तो वह ईश सोढ़ी के बाद टेस्ट में डेब्यू करनेवाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे। क्योंकि ईश सोढ़ी ने 20 साल की उम्र में ही टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी।


रचिन रवींद्र के नाम पहले से ही कई उपलब्धियां हैं जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड का सबसे उभरता प्रतिभावान प्लेयर माना जाता है। 18 साल की उम्र में रचिन रवींद्र ने वेलिंगटन की टीम में जगह बनाई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर रचिन ने इसके बाद खेलते हुए कई उपलब्धियां अपने नाम की।

18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में जन्मे रचिन रवींद्र को माता पिता कर्नाटक के बैंगलुरू से हैं और वह अभी भी भारत में ही सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट के तौर पर काम करते हैं जबकि उनकी माता वेलिंगटन में उनके साथ रहती हैं।

Exit mobile version