News Room Post

T20 World Cup 2022 Team India Jersey: नई जर्सी के साथ अपने अलग अंदाज में नजर आए भारतीय खिलाड़ी, टी-20 के लिए लॉन्च हुई नई ड्रेस

नई दिल्ली। अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। इसके लिए अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से टीम इंडिया के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। एक बार फिर से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पुराने रंग यानी स्काई ब्लू में नजर आने वाली है, लेकिन टीम इंडिया की ये जर्सी पुरानी जर्सी से थोड़ा अलग होने वाली है। यह स्काई ब्लू जर्सी व डार्क ब्लू के मिक्स्ड टेक्सचर में बनाई गई है। इस ड्रेस में कंधों पर से हाथ के बाजू तक डार्क शेड है और सामने का शेड स्काई ब्लू नजर आ रहा है। ये ड्रेस सिर्फ पुरुष खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि महिला टीम की खिलाड़ियों के लिए भी होगी।

भारतीय टीम की ऑफिशियल किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया। इस फोटो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव नजर आए। इसके अलावा महिला टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर भी नजर आई।

टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Exit mobile version