News Room Post

IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स में छिड़ा विवाद, कैप्टन ने नाराजगी जताते हुए कह दी ये बात

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स विवादों में फंस गई है। यह विवाद किसी दूसरी टीम के साथ नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम और RR के कप्तान संजू सैमसन के बीच है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स टीम (RR) अपने ट्विटर आकाउंट पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट करती रहती है। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स एडमिन ने ऐसा ही एक मीम अपने कप्तान पर को लेकर भी किया, जिसके बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन और फैंस का गुस्सा फुट पड़ा। यहां तक की कप्तान ने ट्वीट करते हुए टीम को पेशेवर रवैया अपनाने की नसीहत दे डाली। इतना ही नहीं, सैमसन ने ट्विटर पर राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट को ‘अनफॉलो’ कर दिया।


सैमसन ने खुलकर जताई थी नाराजगी

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन की एक तस्वीर मजाकिया अंदाज में पोस्ट की गई थी। जिसके बाद संजू ने राजस्थान रॉयल्स के उस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘दोस्तों के लिए यह सब करना ठीक है, लेकिन टीमों को पेशेवर होना चाहिए..।’ मजाकिया अंदाज में पोस्ट की गई उनकी तस्वीर फैंस को भी राज नहीं आई। उन्होंने भी सोशल मीडिया टीम पर जमकर गुस्सा निकाला। हालांकि, कप्तान की नाराजगी जग जाहिर होने के तुरंत बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

सोशल मीडिया टीम पर गाज

इस पूरे विवाद के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपनी सोशल मीडिया टीम में बदलाव करने की बात कही है। फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट ने कहा, “आज की घटनाओं को देखते हुए, हम सोशल मीडिया के लिए अपने तरीकों और टीम में बदलाव करेंगे।”

Exit mobile version