News Room Post

IND vs ENG: हार की दहलीज पर पहुंची भारतीय टीम, इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की है जरूरत

ind vs eng

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच साल 2021 में हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच अपने समापन की ओर है। पिछले साल इस सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली थी। तब यह माना जा रहा था कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड को उनके घर में धूल चटाने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस सीरीज के अंतिम मैच को टालना पड़ा। जिसके चलते इस साल बीते 1 जुलाई से इस मैच को खेला गया। पिछले साल लग रहा था कि भारतीय टीम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा सकती है। लेकिन अब ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। 5वें मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आई। जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के पारी की बदौलत अब इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) जीत की ओर कदम बढ़ाती हुई नजर आ रही है।

हार की कगार पर टीम इंडिया

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने अच्छी शुरूआत की। एलेक्स लीस के 56 जबकि जैक क्राउली के 46 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने बिना विकेट खोये 107 रनों का दमदार स्कोर बना डाला। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए मजह 2 रन देकर 3 विकेट ले लिए। लेकिन जॉनी बेयरस्टो (76) और जो रूट के (72) रनों ने इंग्लैंड की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इन सब के बाद अब भारतीय टीम के वापसी की आशंका कम ही लगाई जा रही है।

इस मैच में भारतीय टीम का इंग्लैंड की टीम से पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण उसके दूसरी पारी में बल्लेबाजों का फ्लॉप रहना है। बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में केवल 245 रन बनाए। टेस्च मैच के 5वें दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 119 रनों की दरकार है। बता दें कि अगर इंग्लैंड इस टेस्ट मैच  में भारत को हराने में कामयाब होती तो ऐसे में वह अपनी चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकार्ड भी अपने नाम करेगी।

Exit mobile version