News Room Post

India vs Eng: टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, घर में लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत की ओर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार यानी 04 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा है। बता दें कि 4 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। इसके साथ ही भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। अगर विराट ब्रिगेड अंतिम टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो टीम इंडिया जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। साथ ही भारत की घर पर यह लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी।

बता दें कि इंग्लैंड के हाथों साल 2012 में घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद से भारत ने अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। साल 2019 में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भारत ने घर पर लगातार 12वीं टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया था। भारत ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी। इसके बाद कोलकाता टेस्ट में भी भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से शिकस्त देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली थी।

यहां देखिए, टीम इंडिया का घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सफर-

संभावित टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुदर, ईशांत शर्मा और उमेश यादव

इंग्लैंड : डॉमिनिक सिब्ले, जैक क्रावली, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन

Exit mobile version