News Room Post

Sports: भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने रच दिया इतिहास, सेबर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल किया हासिल

Bhawani devi

नई दिल्ली। जापानी फेंसर को करारी शिकस्त देते हुए सोमवार को भारतीय फेंसर भवानी देवी ने एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भवानी देवी ने सेमीफाइनल में हार का सामना किया था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिसके बाद से देश में गर्व का माहौल है। लोग देश की बेटी की इस जीत से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस प्रतियोगिता में भारत को पहला मेडल मिला।

इससे पहले आपको बता दें कि जेनाब डेयिबेकोवा ने भवानी को सेमीफाइनल में हराया, स्कोर 14-15 रहा, लेकिन बावजूद इसके भवानी देवी ने भारत के लिए पहला मेडल सुनिश्चित किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से करारी शिकस्त दी। किसी भी जापानी तलवारबाज के खिलाफ भवानी की यह पहली जीत थी। इस जीत के मिलने के बाद भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को बधाई भी दी।

आपको बता दें कि उनकी जीत से उत्साहित भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर भवानी देवी को बधाई देते हुए ये भी कहा कि यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिवस है। भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया। वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। हमारे देश के तलवारबाजी संघ की तरफ से मैं उनको हृदय की गहराइयों से मुबारकबाद देता हूं।

Exit mobile version