News Room Post

ENGW vs INDW: दूसरे टी20 में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम पर जुर्माना, हरमनप्रीत ने मानी गलती

Womens Team India

दुबई। भारतीय महिला क्रिकेटरों पर रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आठ रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाया गया कि भारत ने तय समय में एक ओवर कम किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी फिल व्हिटिसेज ने जुर्माना लगा दिया। चूंकि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती स्वीकार कर ली, इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई।

तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच बुधवार को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम 8 विकेट पर 140 रन ही बना पाई। भारत ने 8 रन से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की।

Exit mobile version