News Room Post

Tokyo Olympics: ‘चक दे इंडिया’ की दिलाई याद, भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर कर रच दिया इतिहास

hockey

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने इतिहास रच दिया है। टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि ये पहली बार है जह टीम इंडिया ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस खबर के आते ही देशवासी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सभी भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की बधाई दे रहे हैं।

टोक्यो 2020 की महिला हॉकी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया। जो भारत के लिए बड़ी बात साबित हुई है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया टीम तीन बार की ओलंपिक चैंपियन है, जिसे हरा कर भारतीय टीम ने इतिहास बना लिया है। क्योंकि पहली बार भारतीय महिला टीम ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

हॉकी महिला टीम का डिफेंस शानदार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। जिसके दूसरे हाफ में भारत ने अब तक गोल नहीं खाया है लेकिन वो पॉजेशन रखने में भी नाकाम रही है। तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम गेम पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। वहीं, भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसका डिफेंस बहुत ही शानदार है।

बता दें कि भारतीय महिला टीम ने टोक्यो में अच्छी शुरुआत नहीं की थी। टीम को पहले तीन मुकाबलाें में बड़ी हार मिली थी। टीम को नीदरलैंड्स ने 5-1 से, जर्मनी ने 2-0 से और ब्रिटेन ने 4-1 से मात दी थी। ऐसे में लग रहा था कि टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन टीम ने जोरदार वापसी की और अब सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Exit mobile version