News Room Post

IND vs SL Asia Cup Final: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, सातवीं बार महिला एशिया कप का जीता खिताब, श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात

India vs SL Women

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम का जलवा बरकरार है। महिला एशिया कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम आखिरकार कर ही लिया। बता दें कि भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई टीम को आठ विकेट से मात दे डाली। भारतीय महिला टीम के लिए यह बड़ी खुशी का पह है, जिसे बयां करने के लिए हमारे खिलाड़ियों के पास शब्द नहीं हैं। सातवीं बार भारतीय महिला टीम  एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। वहीं,  दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो सबसे पहले श्रीलंकाई टीम अपने बल्ले से विरोधी टीम पर कहर बरपाने के इरादे से उतरी तो थी, लेकिन श्रीलंकाई टीम मात्र 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसके बाद मैदान में उतरी भारतीय टीम की महिला खिलाड़ियों ने बेहद ही आसानी से अपने बल्ले से जौहर दिखाते हुए यह मैच अपने नाम कर जीत का पताका का फहरा डाला।

कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन 

उधर, अगर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो 8.3 ओवर में दो विकेट हासिल कर लिए। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 5 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। स्मृति मंधाना ने नाबाद 51 रन बनाकर टीम को जीताने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने आखिरी में अपने बल्ले से सिक्सर जड़कर मैदान में जो जलवा कायम किया, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ध्यान रहे कि हरमनप्रीत कौर ने अपनी अगुवाई में भारतीय महिला टीम को जीत दिलाने के साथ ही कई बड़े कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। हरमनप्रीत कौर मैच में जीत के साथ ही मीताली राज के समतुल्य पहुंच चुकी है। इस तरह उन्होंने एशिया कप में पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।

 भारत 7 बार श्रीलंका को चखा चुका है हार का स्वाद 

बता दें कि भारतीय महिला टीम अब तक श्रीलंकाई टीम को सात बार एशिया कप में हार का स्वाद चखा चुकी है। 2006 में पहली बार मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत का पताका फहराया था। इसके बाद मिताली राज की अगुवाई में साल 2008 में भारतीय महिला टीम ने जीत का पताका फहराया था। इसके बाद हरमन प्रीत कौर का युग आया है। साल 2012 में भारतीय महिला टीम को उन्होंने जीत दिलाई थी।

पाकिस्तान को भी दी जा चुकी है करारी शिकस्त

श्रीलंका ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी महिला टीम को भी हमारी टीम दो मर्तबा हार का स्वाद चखा चुकी है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त दी थी और अब इस बार श्रीलंका के साथ हुई भिड़ंत में भारतीय टीम सातवीं बार हार का स्वाद चखाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version