News Room Post

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों का जलवा, बजरंग, साक्षी और दीपक ने दिलाया गोल्ड, अंशु, दिव्या और मोहित भी जीते

bajrang punia sakshi malik deepak punia

बर्मिंघम। भारत में शुक्रवार की रात जब ज्यादातर लोग सो रहे थे, तो ब्रिटेन के बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के पहलवान पदकों की झड़ी लगा रहे थे। पहले बजरंग पुनिया ने गोल्ड जीता। फिर अंशु मलिक ने सिल्वर देश को दिलाया। इसके बाद मैट पर साक्षी तंवर उतरीं और उन्होंने एक और गोल्ड भारत को दिला दिया। एक दूसरे मैट में दीपक पुनिया ने भी देश को गोल्ड मेडल दिलाया। जबकि, दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल झटक लिए। कुल मिलाकर भारत की झोली में 3 गोल्ड समेत 6 मेडल पहलवानों ने डाल दिए।

साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम वर्ग मे कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को चित कर दिया। इससे पहले साक्षी 0-4 से पीछे थीं, लेकिन कनाडी की पहलवान की एक गलती उसे भारी पड़ गई। साक्षी ने मैट पर गोंजालेज को ऐसा पटका कि वो उठ न सकीं। साक्षी ने पिनबॉल यानी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को मैट पर दबाए रखकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। साक्षी ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता। इससे पहले वो 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं।

वहीं, पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग में दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के पिछली बार के गोल्ड मेडल विजेता मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया। मोहम्मद इनाम को दीपक ने एक भी मौका नहीं दिया। दीपक ने दांव-पेच इस तरह लगाए कि पाकिस्तानी पहलवान को एक भी अंक हासिल नहीं हो सका। दीपक पुनिया ने ये मैच 3-0 से अपने नाम कर लिया।

भारत की ही दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम वर्ग के एकतरफा मुकाबले में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को मैट पर अपने दांव से पटकनी दे दी। दिव्या ने ये मुकाबला 2-0 से अपने नाम कर देश की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला। दिव्या ने ये मैच महज 26 सेकेंड में जीत लिया।

वहीं, भारत के ही मोहित ग्रेवाल ने कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के 125 किलोग्राम वर्ग में जमैका के  आरोन जॉनसन को धूल चटाते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। ग्रेवाल ने जॉनसन को महज 3 मिनट और 30 सेकेंड में 5-0 से पटकनी देते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इन सबसे पहले दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के लचलान मैकनिल को 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि, अंशु मलिक ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 57 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। वो नाइजीरिया के ओडुनायो अदेकुओरोये से हार गईं।

Exit mobile version