News Room Post

Ind Vs Aus 3rd Test: भारत के सामने फिर दीवार बनकर खड़ा हो गया सबसे बड़ा दुश्मन!, ट्रेविस हेड ने फिर जड़ा धमाकेदार शतक

नई दिल्ली। ब्रिसबेन में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के लिए एक बार फिर मुसीबत खड़ी कर दी है। हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा। यह शतक भारत के खिलाफ उनका तीसरा शतक है। अपनी इस यादगार पारी में हेड ने 13 चौकों की मदद से शतक पूरा किया और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।ट्रेविस हेड का यह शतक इस लिहाज से भी खास है क्योंकि ब्रिसबेन में खेली गई अपनी पिछली तीन पारियों में वे गोल्डन डक का शिकार हुए थे। इस शतक के साथ हेड ने शानदार अंदाज में वापसी की है।

सीरीज में दूसरा शतक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ट्रेविस हेड का यह दूसरा शतक है। पिछले पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने एडिलेड में 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 89 रन बनाए थे। यह तीसरा मौका है जब हेड ने सीरीज की पिछली पांच पारियों में 50 या उससे अधिक स्कोर बनाया।

मुश्किल समय में संभाली पारी

हेड ने बल्लेबाजी तब शुरू की, जब ऑस्ट्रेलिया ने 75 के स्कोर पर मार्नस लबुशेन का विकेट गंवा दिया था। इस मौके पर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने का मौका मिल सकता था, लेकिन हेड ने काउंटर अटैक की रणनीति अपनाई और तेज बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया। हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 150 से अधिक रनों की साझेदारी कर डाली।

भारत के खिलाफ 1000 रन का मुकाम

इस शतकीय पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने एक और उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 51 पारियों में 8 शतक की मदद से 2,555 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड ने अब तक भारत के खिलाफ 3 टेस्ट शतक जड़े हैं।

भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती

ट्रेविस हेड की यह फॉर्म भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमजोरी को उजागर कर दिया है। हेड की यह पारी इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

Exit mobile version