News Room Post

SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई टीम इंडिया की ट्रेंनिंग, BCCI ने शेयर किया Video

Team India

नई दिल्ली। ब्रिटेन में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को लेकर टीम इंडिया की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है। जिसके बाद शुक्रवार को शुरू हुए इस पहले ट्रेनिंग सेशन में टीम के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसका वीडियो खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा सकता है कि खिलाड़ी पूल में वॉलीबॉल खेलते हुए दिख रहे है, और जमकर प्रैक्टिस कर रह है। आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरू हो रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

वहीं इस पर इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि 18 दिक तक क्वारंटीन रहने बाद आज बाहर निकलकर अच्छा लग रहा है, वहीं खिलाड़ी भी अब एक दूसरे से तालमेल बनाने में लग गए हैं। 18 दिन तक क्वारंटिन रहने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि इतना लंबा क्वारंटीन किसी के लिए भी आसान नहीं होता।

भारतीय टेस्ट टीम ब्रिटेन में होने की वजह से इस दौरे के लिए दूसरी श्रेणी में टीम का चयन किया गया है। जिसकी अगुवाई शिखर धवन करेंगे। बता दें मैच के लिए इंडिया टीम सोमवार को यहां पहुंची थी जिसके बाद खिलाड़ियों को होटल के अपने कमरों में तीन दिन तक क्वारंटीन रहना पड़ा।

Exit mobile version