News Room Post

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराया तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #INDvPAK

india vs pakistan hockey..

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को यहां तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ मैच में पाकिस्तान को 4-3 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम कर लिया। हरमनप्रीत सिंह (2′), सुमित (45′), वरुण कुमार (54′) और आकाशदीप (57′) के गोलों ने भारत को जीतने में मदद की। मैच के पहले ही हाफ से दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और तीसरे ही मिनट में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से टीम के लिए पहला गोल दागा और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जोरदार वापसी की और एक गोल दागकर 1-1 से बराबरी कर ली। ये गोल अफराज ने किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन किसी भी टीम ने गोल नहीं किया।

मैच के तीसरे हाफ में पाकिस्तान की ओर से दूसरा गोल 33वें मिनट में अब्दुल राणा ने कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई दी। तीसरा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले भारत ने भी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और सुमित ने क्वार्टर खत्म होने से पहले 2-2 की बराबरी कर ली।

आखिरी हाफ में पाकिस्तान भारत के आगे बेबस दिखा, क्योंकि कुछ देर बाद ही वरुण कुमार ने 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए भारत के लिए तीसरा गोल कर मैच में भारतीय टीम 3-2 से आगे चली गई। इसके बाद, 57वें मिनट में अक्षयदीप सिंह ने चौथा गोल दागकर भारत की 4-3 से जीत पक्की कर दी। इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर अपने अभियान को समाप्त किया है।

Exit mobile version