News Room Post

IPL 2021: आज से होगा आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज

ipl 14

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें (IPL 14) सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है। जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी एक्साइटेड हैं। पहला मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ टकराएगी। मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि बेंगलोर की कप्तान विराट कोहली के हाथों में है। ऐसे में ये मैच काफी मजेदार होने वाला है।

हालांकि इस इस साल कोरोना के बीच हो रहे 14वें सीजन को लेकर कई सवाल भी हो रहे हैं। लेकिन ये दूसरा सीजन होगा जिसका आयोजन इस महामारी के बीच होने जा रहा है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि इस साल भी पिछले साल की तरह बिना किसी परेशानी के आईपीएल का आयोजन होगा।

कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने मैदान पर दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए बेहद सख्त कोविड प्रोटोकॉल तय किए हैं। जिनमें बायो बबल भी शामिल है। हाल ही में एक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसके मुताबिक, उसमें दावा किया जा रहा है कि 50 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान लगभग 10 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हो सकते हैं।

इस साल बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन छह शहरों मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बैंगलोर में करवाने का फैसला किया है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी किसी भी टीम को घरेलू मैदान का फायदा नहीं मिलेगा।

कहां और कब देख पाएंगे आईपीएल

आईपीएल 2021 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से खेले जाएंगे। लेकिन जिस दिन 2 मैच होंगे उस दिन पहले मैच की शुरूआत दोपहर बाद दिन में 3.30 बजे से होगी। आईपीएल 2021 में 11 दिन डबल हेडर खेले जाएंगे।

आईपीएल में खेले जाने वाले सभी मैचों का प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। आप सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD पर देख सकते हैं। वहीं, इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर भी देख पाएंगे।

Exit mobile version