News Room Post

IPL 2022: ‘दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी’, जानें प्लेऑफ के सवाल पर धोनी ने ऐसा क्यों कहा….

dhoni or pant

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 सीजन के आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं। ऐसे में  यह सीजन आगे बढ़ने के साथ दर्शकों में प्लेऑफ के मैच के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। अब इस समय सबसे ज्यादा धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण सबसे जटिल हो गए हैं। बता दें कि चैन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन की शुरुआत में रविंद्र जडेजा ने कप्तानी की। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद उन्होंने धोनी को कप्तानी के लिए आग्रह किया और धोनी ने इसे स्वीकार भी कर लिया। जडेजा ने कप्तानी छोड़ने की वजह को अपने निजी प्रदर्शन से जोड़कर ये कहा कि कप्तानी करने से उनके खेल पर असर पड़ रहा है और वो अपने दोनों डिपार्टमेंट, बल्लेबाजी और गेंदबाजी सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं।

अब कप्तानी धोनी के हाथों में आ चुकी है। जब से धोनी ने चेन्नई की कमान संभाली है, तब से टीम अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो रही है। रविवार की शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच था। इस मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की और अब तक अपने 11 मैचों में से ये उनकी चौथी जीत थी। हांलाकि ये निराशाजनक है। इस मैच में धोनी की टीम ने दिल्ली को 91 रन के बड़े अंतर से हराया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। डेवॉन कॉन्वे ने 49 बॉल पर 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली की टीम मात्र 117 रन बनाकर सिमट गई। अपनी शानदार पारी के लिए चेन्नई के कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आसान नहीं है प्लेऑफ की राह

चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। इसके लिए चेन्नई के बचे तीनों मैच में जीतना जरुरी होगा। इसको लेकर जब कप्तान धोनी से सवाल किया गया तो उन्होंन कहा कि, “मुझे लगता है कि अभी सिर्फ यही सोचना चाहिए कि आप अगले मैचों में क्या कर सकते हो। यदि हम प्लेऑफ में पहुंचे, तो इससे अच्छी बात कुछ हो ही नहीं सकती। लेकिन यदि हम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके, तो यहां दुनिया तो खत्म नहीं हो जाएगी।”

Exit mobile version