News Room Post

आईपीएल रिव्यू मीटिंग की तारीख को लेकर फैसला नहीं: बीसीसीआई सूत्र

नई दिल्ली। गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से देशभर में चीनी सामानों को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई। इन सबके बीच भारत सरकार ने भी 59 चाइनीज App को भारत में बैन करने का फैसला लिया है। ऐसे में प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटल स्पॉन्सर वीवो है जोकि एक चीनी कंपनी हैं। इसको लेकर भी रिव्यू मीटिंग होनी है, जिसके लिए अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है।

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘अभी आईपीएल रिव्यू मीटिंग की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कुछ मसले हैं जिस पर बीसीसीआई काम कर रहा है। आईपीएल के आसपास के सभी मसलों पर जब हम काम कर लेंगे तब यह मीटिंग होगी।’ इससे पहले मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल में चीन की कंपनियों के प्रायोजन को धीरे-धीरे खत्म करने की मांग की थी।

बता दें कि गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से बीसीसीआई को चीन की कंपनियों द्वारा प्रायोजन की समीक्षा के लिए आईपीएल संचालन परिषद की बैठक बुलानी पड़ी, लेकिन यह बैठक अब तक नहीं हो पाई है।

Exit mobile version