News Room Post

CSK की शानदार जीत, चेन्नई सुपर किंग को मिला IPL 2021 का खिताब

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानि (IPL) 2021 के फाइनल मुकाबले का शानदार अंत हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का बड़ा स्कोर बनाया इसके बाद कोलकाता को यह मैच और खिताब जीतने के लिए 193 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। अतं में आखिरकार ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग ने जीत लिया है।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग चौथी बार फाइनल का मुकाबला जीतकर चैम्पियन बनी है.इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकत्ता को 27 रनों से शिकस्त दे दी है और चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।  वहीं केकेआर का तीसरी बार चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर हो गया है। चेन्नई की जीत के हीरो फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 86 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। डू प्लेसिस के अलावा चेन्नई के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों, रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, जोश हेजलवुड, रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट, दीपक चाहर और ड्वेन ब्राबो ने एक-एक विकेट लिया।

आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए. सलामी जोड़ी के रूप में रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 61 रन जुटाए. गायकवाड़ 27 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए।

 

 

 

Exit mobile version