News Room Post

आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने छक्का मारकर तोड़ा अपनी ही कार शीशा तोड़ा

नई दिल्ली। छक्का मारकर कोई अपनी ही कार का शीशा तोड़ सकता है? हां, आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने हाल ही में डबलिन में खेले गए एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान छक्के से अपनी ही कार की खिड़की का शीशा चकनाचूर कर दिया। क्रिकेट आयरलैंड ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी। ट्वीट में लिखा है, “केविन ओब्रायन ने जोरदार छक्का मारा और यकीन मानिए–इससे उनकी ही कार की खिड़की का शीशा टूट गया।”


टोयोटा लॉन्ग माइल ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया। ब्रायन आयरलैंड में टोयोटा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। टोयोटा ने यह भी कहा कि वह केविन की कार के शीशे को फिर से वैसा ही कर देंगे, जैसे पहले थी। 36 साल के केविन ने आयरलैंड के लिए तीन टेस्ट, 148 वनडे और 96 टी20 मैच खेले हैं और इनमें क्रमश: 258, 3592 औ्र 1672 रन बनाए हैं।

केविन ओब्रिएन को इस बात का पता चला मैच के बाद, जब वह लौटने के लिए अपनी कार के पास गए। आपको बता दें कि केविन ओब्रिएन द्वारा अपनी ही कार को क्षति पहुंचने का ये पहला मामला नहीं है, खबर के मुताबिक कुछ महीनों पहले भी केविन ने अपनी कार पर गलती से डेंट लगा दिया था। गुरुवार को खेले गए मैच की बात करे तो केविन ओब्रिएन की टीम ने बारिश से प्रभावित इस मैच में जीत दर्ज की थी।

पेम्ब्रोक में टी20 इंटर-प्रोविंशल सीरीज क्लैश के मुकाबले में केविन ओ ब्रायन ने लेन्स्टर लाइटनिंग के लिए खेलते हुए 37 गेंदों पर धुआंधार अंदाज में 82 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत वर्षा बाधित इस मैच में लाइटनिंग टीम ने नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ 12 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन जोड़े।

Exit mobile version