News Room Post

VIDEO: विराट कोहली lbw हुए कि नहीं, आउट दिए जाने पर बवाल..? देखिए वीडियो

Virat Kohli: बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद विराट के पेड पर जाकर लगी थी। इसके बाद अंपायर ने विराट कोहली को आउट करार दे दिया। इसके बाद जब रिव्यू लिया गया तो साफ दिख रहा था कि गेंद पहले विराट के बल्ले पर लगा।

नई दिल्ली। आमतौर पर मैच के दौरान कई ऐसे प्रसंग सामने आते हैं, जिसे लेकर खेल की दुनिया में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो जाता है। अभी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मैच में कुछ ऐसा हो गया जिसे लेकर बहस छिड़ गई। आइए, पहले तो आपको वो वीडियो दिखाते हैं, जिसकी अभी खूब चर्चा हो रही है। इसके बाद आगे हम आपको पूरा माजरा विस्तार से बताएंगे। दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो विराट कोहली का है। इस वीडियो में कथित तौर पर विराट कोहली को आउट होते हुए दिखागा गया है, लेकिन एक तबके का ऐसा कहना है कि विराट कोहली आउट नहीं हुए हैं, बल्कि अंपायर ने अपने गलत फैसले से कोहली को पवेलियन भेजा है। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर क्यों अंपायर के फैसले को गलत बताया जा रहा है?

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद विराट के पेड पर जाकर लगी थी। इसके बाद अंपायर ने विराट कोहली को आउट करार दे दिया। इसके बाद जब रिव्यू लिया गया तो साफ दिख रहा था कि गेंद पहले विराट के बल्ले पर लगी। इसके बाद उसके पेड पर टकराई। इसके बाद पूरे प्रसंग के नतीजे को निर्धारित करने के लिए थर्ड अंपायर को आमंत्रित किया गया।

वहीं थर्ड अंपायर ने पूरी वस्तुस्थिति का अवलोकन करने के बाद विराट को आउट करार दे दिया। लेकिन, अब जब पूरे मामले का वीडियो प्रकाश में आया है, तो विराट कोहली को आउट देने के फैसले को गलत बताया जा रहा है। जिसे लेकर अभी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। खैर, अब यह पूरा विवाद आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version