नई दिल्ली। PSL का आठवां मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा। इस बात की पूरी संभावना है कि मुकाबला जबरदस्त होगा। दोनों ही टीमें इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुलतान सुलतान शानदार फॉर्म में हैं। बता दें कि, मुल्तान सुल्तान ने अब तक खेले अपने सभी 3 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं इस्लामाबाद टॉप 2 में काबिज है। ऐसे में जहां मुल्तान के सुलतान अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे, वहीं इस्लामाबाद उनके इस क्रम को तोड़ना चाहेंगे।
पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच अबतक बल्लेबाजों के लिए काफी मुफिद साबित हुई है। यह जरूर है कि स्विंग गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। लेग स्पिनर्स भी थोड़े-बहुत सफल रहे हैं। हां, ओस यहां मुद्दा रहा है, जिसकी वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान रही है।
औसत स्कोर
इस विकेट पर पहली पारी में औसत स्कोर 180 का रहा है। वहीं, पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है, और जीत का प्रतिशत 70% का रहा है।
संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी
शान मसूद, मो. रिजवान, इमरान ताहिर, खुशदिल शाह, डेविड विले
संभावित ड्रीम इलेवन टीम
यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..
मो. रिजवान, आर. गुरबाज (c), एलेक्स हेल्स, शान मसूद, खुशदिल शाह, डेविड विले, शादाब खान, फहीम अशरफ, इमरान ताहिर (vc), हैदर अली और मो. वसीम।