News Room Post

Asia Cup Cricket 2022: एशिया कप में टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का दिन, श्रीलंका के इन दो बॉलर्स से बड़ा खतरा

asia cup 2022 india sri lanka match

दुबई। एशिया कप क्रिकेट 2022 में आज भारत के लिए करो या मरो का दिन है। अगर उसे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना है, तो हर हाल में श्रीलंका के खिलाफ आज का मैच जीतना होगा। सिर्फ मैच जीतना ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से भी जीतना होगा। ताकि रन रेट भी बेहतर हो। पाकिस्तान से सुपर-4 का मैच गंवाने की वजह से कैप्टन रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ियों पर दबाव काफी है। विराट कोहली Virat Kohli जैसे प्लेयर अब भी पूरी तरह फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए जी-जान लगाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। टॉस एक बड़ा फैक्टर तो है ही, श्रीलंका के दो गेंदबाजों से भी रोहित की टीम को सावधान रहने की जरूरत है।

दोनों श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें, तो इनके नाम वनिंदू हसरंगा और थीक्षना हैं। इन दोनों ने बीते एक साल में टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट बटोरे हैं। हसरंगा ने 19 पारी में 15 रन के औसत से 32 विकेट चटकाए हैं। जबकि, थीक्षना ने 21 पारी में 18 विकेट झटके हैं। दोनों को ही आईपीएल में खेलने की वजह से भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरियां भी पता हैं। ऐसे में टीम इंडिया को श्रीलंका के इन दोनों गेंदबाजों से सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि, एशिया कप में अभी हसरंगा और थीक्षना कोई कमाल दिखा नहीं सके हैं। हसरंगा ने 3 मैच में 3 ही विकेट लिए हैं। वहीं, थीक्षना ने 3 मैच में 2 विकेट हासिल किए है। अगर ये गेंदबाज अपनी लय पा लेते हैं, तो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है।

आज के मैच में एक और फैक्टर टॉस का है। सभी जानते हैं कि टीम इंडिया बाद की पारी खेलकर जीतने में काफी आसानी महसूस करती है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी टीम इंडिया ने बाद में बैटिंग की थी और मैच जीता था। वहीं, सुपर-4 के मैच में टॉस हारकर वो पहले खेली और फिर पाकिस्तान को गेंदबाज रोकने में नाकाम रहे। ऐसे में टॉस जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है।

Exit mobile version