News Room Post

Asia Cup 2022: पंत को पाकिस्तान के खिलाफ ना खिलाए जाने के सवाल पर जडेजा ने दिया ये मजेदार जवाब

ravindra jadeja and rishabh pant

नई दिल्ली। भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 के मुकाबले को अब कुछ ही वक्त शेष हर गया है। पहले ही भारत की एशिय कप में जीत के साथ इस सफर का शानदार आगाज हो चुका है। हांगकांग मुकाबले से पहले भारतीय टीम का मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ था। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में भारतीय चयनकर्ताओं ने एक हैरान करने वाले फैसला किया। दरअसल, पिछले कई समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को पाकिस्तान के खिलाफ उतारने का निर्णय लिया गया। हालांकि ऐसा नहीं है कि दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन खराब रहा हो। कार्तिक भी पिछले कई समय से अपनी शानदार फॉर्म में है और टीम के लिए एक सफलतम फिनिशर के तौर पर अपने आप को काबिज किए हुए हैं।

जवाब ऐसा कि सब ठहाके लगाने लगे

पाकिस्तान के खिलाफ पंत को ना खिलाने के बाद ये ही मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। पंत को ना खिलाए जाने को किसी ने सही ठहराया तो किसी ने इसे टीम मैनेजमेंट का गलत फैसला बताया। इन सब के बाद अब इसी मुद्दे पर रवींद्र जडेजा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जडेजा ऋषभ पंत को टीम में ना जगह देने की बात पर कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवींद्र जडेजा से पत्रकार ने पाकिस्तान के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ना खिलाए जाने के कारण को लेकर सवाल पूछा। इसका जवाब देते हुए हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा के कहा कि, ‘मुझे बिल्कुल नहीं पता। ये सवाल मेरे किताब के बाहर का है।’ रवींद्र जडेजा के इस जवाब के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे।

Exit mobile version