News Room Post

PSL 2022: IPL से टक्कर की थी ख्वाहिश लेकिन खुल गई ‘कंगाली’ की कलई, जेम्स फॉकनर ने पाक सुपर लीग का किया पर्दाफाश

james

नई दिल्ली। गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों का मिथ्या अभिमान देखने को मिलता रहता है कि उनका पीएसएल आईपीएल से कहीं कम नहीं है। वे इस घमंड में भी फूलते रहते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग में दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। पर जनाब, जेम्स फॉकनर ने उनके इन खोखले दावों का पर्दाफाश कर दिया है। जेम्स ने पीएसएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है, और जो कारण उन्होंने बताया है वह पीएसएल की पोल खोलने के लिए काफी है। उनके इस तरह से लीग को बीच में छोड़ने से पाकिस्तान क्रिकेट की फजीहत हो रही है, लोगों का रिएक्शन भी सोशल साइट पर उमड़ पड़ा है।

पूरे समय तक झूठ बोलती रही पीसीबी- फॉकनर

जेम्स ने ट्वीट करते हुए कहा लिखा कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से क्षमाप्रार्थी हूं, लेकिन पीसीबी द्वारा मेरे पेमेंट को लेकर अपनाए गए रवैये से, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मुझे पीएसएल छोड़ना पड़ रहा है, जबकि अभी मुझे दो मैच और खेलने थे। मैं यहां पूरे समय तक रहा लेकिन मुझसे पूरे समय तक लगातार झूठ बोला गया।


‘मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की भलाई चाहता था लेकिन…’ जेम्स

जेम्स ने ट्वीट में आगे लिखा कि यह लीग छोड़ना दुखद है क्योंकि, मैं पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली में योगदान करना चाहता था, यहां बहुत सारे यंग टैलेंट हैं और यहां के फैंस भी अमेजिंग हैं। लेकिन जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है, वह अपमानित करने वाला है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं श्योर हूं कि आप मेरे बातों को समझेंगे।

Exit mobile version