News Room Post

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के नाम हुआ आईसीसी का एक और अवॉर्ड, जानिए इस बार क्या उपलब्धि की हासिल

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने पूरे सीरीज में 32 विकेट हासिल किए। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 155 रनों पर सिमेट दिया। इस दौरान उन्होंने अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए, जिससे वह भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह ने यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के डेन पैटरसन को पीछे छोड़कर हासिल किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने उन्हें इस सम्मान का दावेदार बनाया।

दिसंबर में बुमराह का जलवा

बुमराह ने दिसंबर 2024 के महीने में खेले तीन टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली और 22 विकेट हासिल किए। उनका गेंदबाजी औसत केवल 14.22 रहा, जो उनके दमदार प्रदर्शन का सबूत है।एडिलेड टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट लिए। गाबा टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में कुल 9 विकेट झटके। इस शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और भारत मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा।

सीरीज में किए 32 विकेट और रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने पूरे सीरीज में 32 विकेट हासिल किए। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 155 रनों पर सिमेट दिया। इस दौरान उन्होंने अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए, जिससे वह भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे।

दूसरी बार मिला यह सम्मान

बुमराह इससे पहले जून 2024 में भी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत चुके हैं। अब वह शुभमन गिल के बाद ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दो बार अपने नाम किया है।

टीम इंडिया के लिए गर्व का पल

बुमराह का यह अवॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है। उनके प्रदर्शन ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है और उन्हें इस सफलता ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे का नायक बना दिया है।

Exit mobile version