News Room Post

Jasprit Bumrah Remains On Top In ICC Test Ranking : जसप्रीत बुमराह ने की आर. अश्विन के पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर कायम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के जबर्दस्त गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर कायम हैं। इसी के साथ बुमराह ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिनर आर. अश्विन के लगभग 8 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के रेटिंग प्वाइंट 904 हैं। इससे पहले 2016 में आर. अश्विन 904 रेटिंग प्वाइंट्स तक पहुंचे थे। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा आज तक किसी भी भारतीय बॉलर ने 900 रेटिंग प्वाइंट के आंकड़े को पार नहीं किया है। इस लिहाज से बुमराह का यहां तक पहुंचना एक रिकॉर्ड है।

बुमराह संभवत: बहुत जल्द ही अश्विन का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट चटकाए थे जिसमें पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। इससे जबकि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी जसप्रीत बुमराह ने ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जल्दी जल्दी पेवेलियन पहुंचाकर भारतीय टीम को बहुत ही बुरी स्थिति से उबारा था। बुमराह मौजूदा समय में टीम इंडिया के सर्वाधिक विकेट टेकर बॉलर हैं जो नई और पुरानी दोनों तरह की गेंदों से बढ़ियां गेंदबाजी करते हैं।

वैसे जसप्रीत बुमराह एक और मामले में अश्विन को पीछे छोड़ चुके हैं। बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 13 मैचों में सर्वाधिक 66 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि अश्विन ने 63 विकेट लिए थे। आपको बता दें कि भारतीय टीम के जबर्दस्त स्पिनर आर अश्विन जो मौका पड़ने पर अपने बल्ले से भी कई बार कमाल दिखा चुके हैं, ने पिछले गाबा टेस्ट के बाद अचानक ही संन्यास ले लिया और भारत वापस लौट आए।

Exit mobile version