News Room Post

ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो ने मैदान पर किया ऐसा काम जिसे देख हर किसी को याद आया 2019 का विश्व कप, यहां देखें VIDEO

ENG vs NZ

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिरी ओवरों में जेम्स नीशम और डेरिल मिचेल की की गई विस्फोटक बैटिंग के बूते कीवी टीम ने इंग्लैंड से 2019 विश्व कप फाइनल की हार का हिसाब चुकता किया। नीशम ने क्रिस जोर्डन के ओवर में 23 रन कूटकर मैच को ही पलट दिया। जोर्डन के इसी ओवर में ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद लोगों को 2019 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले की याद आ गई। जबरदस्त प्रयास के बावजूद बाउंड्री लाइन पर जॉनी बेयरस्टो नीशम का कैच पकड़ने में नाकाम रहे।


दरअसल, क्रिस जोर्डन के 17वें ओवर की चौथी गेंद को जेम्स नीशम ने हवा में खेला। इस दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े जॉनी बेयरस्टो ने नीशम की इस गैद को पकड़ने के लिए जोरदार प्रयास किया। पहले जॉनी बेयरस्टो ने गेंद को पकड़ा और फिर जब उनका बैलेंस बिगड़ा तो उन्होंने बॉल को साथी खिलाड़ी की तरफ फेंक दिया और कैच पूरा किया लेकिन जब रिप्ले देखा गया तो पता चला कि कैच पकड़ते वक्त बेयरस्टो का घुटना बाउंड्री लाइन से टच हो रहा था। ऐसे में नीशम को नॉटआउट करार दिया गया साथ ही छह रन भी दिए गए।


कुछ ऐसी ही घटना साल 2019 विश्व कप में भी घटित हुई थी, जब नीशम की गेंदबाजी पर बेन स्टोक्स ने शॉट खेला और कैच पकड़ते हुए ट्रेंट बोल्ट का पैर भी बाउंड्री लाइन से टच हो गया। नीशम ने जोर्डन के इस ओवर से 23 रन बनाए। यहीं से कीवी टीम अपनी जीत को पक्का करना शुरू किया।

Exit mobile version