News Room Post

Wriddhiman Saha: रिद्धिमान साहा से बदसलूकी करने वाले पत्रकार की अब खैर नहीं!, एक्शन में BCCI, दिए जांच के आदेश

ridhiman shah

नई दिल्ली। मान लिया कि आप अगर पत्रकार हैं, तो आपके पास किसी भी मसले पर किसी व्यक्ति विशेष से विशेष जानकारी संग्रहित करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी की इच्छा के विरोध में जाकर किसी डकैत के माफिक उसके विचारों को जानने के लिए उससे बदसलूकी करने पर ही आमादा हो जाएंगे। अब आप यह सब पढ़ने के बाद अब सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप बिना किसी विषय वस्तु से परिचित कराए बिना ही इस तरह की भूमिका रचाने में मशगूल हो गए हैं। आखिर माजरा क्या है। तो माजरा यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार पर इंटरव्यू देने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया है।

यही नहीं, जब साहा ने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया तो उक्त पत्रकार खिलाड़ी से बदसलूकी करने पर ही आमादा हो गया। साहा के मुताबिक, उक्त पत्रकार उन्हें बार-बार इंटरव्यू देने के लिए बाध्य करता रहा। उन्हें बार-बार मैसेज करता रहा और जब उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया, तो पत्रकार की दादागिरी देखिए कि वो खिलाड़ी से बदतमीजी पर करने पर ही उतर आया। यही नहीं, मसला अगर बदतमीजी तक ही सीमित रहता, तो शायद आज हम आपके सामने यह सब कुछ खबरों के रूप में पेश नहीं कर रहे होते। वो पत्रकार तो खिलाड़ी को धमकी देने पर उतर आया। मानो कि वो कोई पत्रकार नहीं, बल्कि कोई डकैत हो। खैर, रिद्धिमान साहा ने जैसे ही इस पूरे मसले की जानकारी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की, तो क्रिकेट बिरादरी के बेशुमार खिलाड़ी अपने भाईचारे की नुमाइश करते हुए उनके समर्थन में उतर आए। किसी ने इस पूरे मसले की निष्पक्ष जांच की मांग, तो किसी ने उस खेल पत्रकार की पत्रकारिता को प्रतिबंधित करने की बात कही है।

बता दें कि रिद्धिमान साहा के इस खुलासे के बाद से भज्जी से लेकर गांगुली तक उनके समर्थन में उतर आए हैं। उधर, क्रिकेट बिरादरी के सभी कामों की जिम्मेदारी अपने कांधों पर लेने वाली बीसीसीआई ने इस पूरे मसले को संज्ञान में लेने के बाद इसकी निष्पक्ष जांच के निर्देश दे दिए हैं। अब सभी को इस पूरे मसले की जांच के मुकम्मल होने का इंतजार है। रिद्धिमान साहा भारतीय क्रिकेट टीम के अनुबंध प्राप्त खिलाड़ी हैं। ऐसे में बीसीसीआई की यह जिम्मेदारी बनती है कि अगर किसी खिलाड़ी के साथ कोई भी बदसलूकी होती है, तो उसकी जांच की जाए और आरोपी पाए जाने वाले शख्स को कड़ी से कड़ी सजा मिले। अब देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रूख अख्तियार करता है।

Exit mobile version