News Room Post

Kamalpreet Kaur Final Discuss Throw : इतिहास रचने से चूकीं कमलप्रीत कौर, 63.70 थ्रो के साथ रहीं छठे स्थान पर

kamalpreet

नई दिल्ली। भारत की डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में फाइनल तक पहुंची। लेकिन यहां इतिहास रचने से चूक गईं। टोक्यो ओलंपिक के फाइनल राउंड में सोमवार को अमेरिका की ऑलमन वैलेरी (Allman Valarie) ने बाजी मार ली। ऑलमन वैलेरी ने अपने पहले ही प्रयास में 68.98 दूर चक्का फेंका। इस तरह एथलेटिक्स में पदक जीतने का भारत का सपना एक बार फिर टूट गया।

अगले राउंड के लिए कमलप्रीत कौर क्वालीफाई 

बारिश के बाद शुरू हुए मैच में कमल प्रीत कौर ने क्वालीफाई कर लिया है। कमलप्रीत ने डिस्कस 63.70 पर फैंका जिसके बाद उन्हें छठा स्थान मिला है।

बारिश के बाद फिर शुरू हुआ डिस्कस थ्रो फाइनल मैच

टोक्यो में बारिश रुक चुकी है। जिसके बाद डिस्कस थ्रो का फाइनल दोबारा शुरू हो गया है। भारत की कमलप्रीत सातवें स्थान पर हैं।

बारिश की वजह से रुका फाइनल मैच

टोक्यो ओलंपिक में बारिश की वजह से महिलाओं का डिस्कस थ्रो का फाइनल मैच रोक दिया गया है। बारिश के कारण खिलाड़ियों को डिस्कस फेंकने में दिक्कत आ रही थी। वो ग्रिप नहीं बना पा रहे थे। लिहाजा मैच रोकना पड़ा। जब मैच रुका तब कमलप्रीत कौर 7वें पायदान पर थीं।

कमलप्रीत का दूसरा थ्रो रहा फाउल

पहले राउंड में कमलप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद वो छठे नंबर पर रही। फिर उन्होंने सेकंड थ्रो फेंका लेकिन ये उनका फाउल था। इसके बाद कमलप्रीत को अब अपने तीसरे थ्रो का इंतजार करना होगा। कमलप्रीत थोड़ी इंजरी से जूझती दिख रही हैं। उन्होंने अपने कंधे पर पट्टी भी लगा रखी है।

Exit mobile version