News Room Post

Kapil Dev: कपिल देव डिस्चार्ज होकर पहुंचें घर, दिल का दौरा पड़ने के बाद से थे अस्‍पताल में भर्ती

kapil dev fi

नई दिल्ली। भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी सर्जरी (Angioplasty Surgery) के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। गुरुवार को दिल का दौरा करने पड़ने के बाद कपिल को दक्षिणी दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल (Fortis Escorts Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई थी।

अस्पताल ने रविवार को एक बयान में कहा, कपिल देव को आज दोपहर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह अच्छा कर रहे हैं और जल्द ही अपने रोजाना के कामकाज शुरू कर सकते हैं। वह नियमित रूप से डॉ. अतुल माथुर से सलाह मशवरा लेते रहेंगे। कपिल को गुरुवार रात 1 बजे भर्ती कराया गया था, जहां बाद में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के कार्डियलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अतुल माथुर की निगरानी में उनकी इमर्जेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

पूर्व क्रिकेटर चेतवन शर्मा ने उनकी और डॉ. अतुल माथुर की तस्‍वीर शेयर की। ये तस्वीर कपिल देव के डिस्चार्ज के समय की है। जिसके बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

किसी समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले कपिल देव ने 1994 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह छह साल तक सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए थे। उनके बाद इंग्लैंड के कॉर्टनी वाल्श ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था। कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 5248 और 3783 रन बनाए हैं। उन्होंने इसके अलावा 275 प्रथम श्रेणी मैच और 310 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं।

Exit mobile version