News Room Post

Pakistan Super League 2022: ISU v KRK, Match 14, होगा कांटे का मुकाबला! कैसा है पिच का मिजाज? ये हो सकती है आपकी ड्रीम इलेवन..

psl 14

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का कारवां अब लीग के मध्यम चरण में पहुंच रहा है। टीम टॉप 4 में बने रहने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है। कराची किंग्स का अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अब तक खेले चारों मैच गंवाए हैं और वह दो अंक प्राप्त करने के लिए जूझ रही है।  अगर उसे टूर्नामेंट में बने रहना है, तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड की बात की जाए ,तो टीम ने भले ही प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखाई है; लेकिन अपने आप को मजबूत बनाए रखा है। इस मैच में दो अंक प्राप्त कर वह अपने इरादे को पक्का करना चाहेगी। बहरहाल, दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा, इस बात की पूरी संभावना है। मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मुकाबला निर्धारित 8 बजे से शुरू होगा।
karachi

पिच रिपोर्ट

बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माने जाने वाली कराची की यह पिच गेंदबाजों के लिए किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं है। पूरे मैच के दौरान यह विकेट सेम खेलती है। 180 से ज्यादा का स्कोर हासिल करना यहां कोई बड़ी बात नहीं है।

औसत स्कोर

यहां औसत स्कोर करीब 180 का रहा है। हालांकि, बाद में बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर विकल्प है।

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो, शादाब खान, बाबर आजम

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

एलेक्स हेल्स,  कॉलिन मुनरो,  शादाब खान, वाकास मकसूद, आसिफ अली, मुबासिर खान, टॉम लैमोन्बी, लेविस  ग्रेगरी, इमाद वसीम, आमेर यमीन,  मो. इमरान, मो. ताहा, मो. इलियास

Exit mobile version