News Room Post

इंग्लैंड की हार पर पिच को लेकर पीटरसन ने कहा- इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता, लोगों ने लिए मजे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए। रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इस मैच में मिली हार को लेकर इग्लैंड की तरफ से पिच को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हिंग्लिश में एक ट्वीट कर विकेट को लेकर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि, इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता।

पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज की स्किल और तकनीकि का टेस्ट होता है। लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते। बहुत अच्छे भारत।”

ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंग्लैंड की तरफ से इस पिच को लेकर सवाल किए जा रहे हैं, भारत के दिगग्ज खिलाड़ियों की तरफ से इस पिच को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस पिच की प्रकृति पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैच दो दिन में समाप्त हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है। अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते। फिर भी अक्षर, अश्विन को बधाई। इशांत शर्मा को 100वें टेस्ट मैच की बधाई।’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी पिच पर नाखुशी जताते हुए लिखा कि, ‘अगर इस तरह की पिचें तैयार की जाती है तो इस पर खेलने के लिए मेरे पास जवाब है कि टीमों को तीन पारियां खेलने के लिए दो।’

पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा, ‘यह टेस्ट मैच के लिये आदर्श पिच नहीं थी। यहां तक कि भारतीय बल्लेबाज भी नहीं चले।’ वहीं, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ने कहा, ‘यह आदर्श पिच नहीं थी। अगर इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 200 रन बना लेता तो भारत भी संकट में होता। लेकिन दोनों टीमों के लिये पिचें समान हैं।’

वहीं केविन पीटरनसन के ट्वीट पर देखिए लोगों ने किस तरह के रिएक्शन दिए..

Exit mobile version