News Room Post

Pradeep Mehra Viral video: प्रदीप मेहरा के कायल हुए पीटरसन, तारीफ कर लिखा-What A Guy!

kevin pietersen

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। जिसके बदौलत कई लोगों की तकदीर में चमका दी है। कई लोगों को  फर्श से अर्श से तक पहुंचा दिया है। इसी क्रम में बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें 19 साल का एक बच्चा देर रात 12 बजे नोएडा की सड़कों पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। लड़के का नाम प्रदीप मेहरा है वो उत्तराखंड का रहने वाला है। इस वीडियो को फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (filmmaker Vinod Kapri) ने साझा किया है। उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग बच्चे के जज्बे को सलाम कर रहे है। साथ ही जमकर बच्चे की मेहनत की जमकर प्रशंसा भी कर रहे है। इसी क्रम में अब इंग्लैड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है।

पीटरसन ने सोमवार को प्रदीप मेहरा के वीडियो को रिट्वीट किया और उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा, ”आपकी सोमवार की सुबह बेहतर बना देगी। क्या लड़का है।”

केविन पीटरसन से पहले हरभजन सिंह ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की है।

वीडियो में सुना जा सकता है फिल्ममेकर विनोद कापड़ी बच्चे (प्रदीप मेहरा) को गाड़ी से घर छोड़ने का ऑफर देते हैं लेकिन बावजूद इसके वो राजी नहीं होता है। कापड़ी जब बच्चे से पूछते हैं कि वो क्यों दौड़ लगा रहा है तो बच्चा जवाब देता है कि वो (प्रदीप मेहरा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है और उसका सपना सेना में भर्ती होने का है। ऐसे में वो मैकडॉनल्ड कंपनी में अपनी नौकरी पूरी कर रोजाना दौड़ की प्रैक्टिस करता है।

Exit mobile version