News Room Post

Kevin Pietersen Pan Card: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पीटरसन ने खोया PAN कॉर्ड, फिर PM मोदी से मांगी मदद, जानिए क्यों

kevin pietersen and PM Modi

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वो ट्वीट के जरिए भारत सरकार की तारीफ करते रहते हैं। इसके साथ वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा कर चुके हैं, और पीएम मोदी को हीरो बता चुके हैं। हाल ही में गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी द्वारा भेजे पत्र पर केविन पीटरसन ने उन्हें दिल छू लेने वाला जवाब दिया था। इसके अलावा वो भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी पीएम मोदी प्रशंसा कर चुके हैं। इसी बीच केविन पीटरसन का पैन कार्ड खो गया है। इसकी जानकारी पूर्व खिलाड़ी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। खास बात ये है कि पीटरसन ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया है और भारत सरकार से मदद भी मांगी है।

केविन पीटरसन ने मंगलवार को हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत कृपया मदद करें, मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है। क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?”

 आयकर विभाग हुआ सक्रिय

वहीं पीटरसन के इस ट्वीट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जवाब भी दिया गया है। इनकम टैक्स की ओर से कहा गया है कि अगर आपके पास पैन कार्ड की डिटेल्स हैं, तो आप इन जगहों पर अप्लाई कर अपना फिजिकल पैन कार्ड पा सकते हैं।

नियमों के मुताबिक, अगर आप व्यापार या किसी और आर्थिक गतिविधि के जरिए धनार्जन कर रहे हैं, तो आपको पैन कार्ड बनाना जरूरी होता है। भारत में पैन कार्ड बनवाने के लिए विदेशी नागरिकों को फॉर्म 49-एए भरना होता है।

Exit mobile version