News Room Post

Kevin Pietersen Shared The Letter: गणतंत्र दिवस पर PM मोदी के भेजे पत्र पर केविन पीटरसन का दिल छू लेने वाला जवाब, भारत के लिखी ये खास बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ संपूर्ण वर्ष मनाने का ऐलान किया। इस दिशा में कदम उठाते हुए उन्होंने कई चुनिंदा हस्तियों को पत्र लिखा था, जिसका इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पीएम द्वारा भेजे गए पत्र को साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पीएम ने पीटरसन के अतिरिक्त कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल और अपने समय के शानदार फील्डर जॉन्टी रोड्स को भी पत्र लिखा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा था कि,” 26 जनवरी का यह साल हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि इस साल भारत की आजादी के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं, इसलिए मैंने आपको और भारत के कुछ दूसरे दोस्तों को इस देश के प्रति लगाव रखने के लिए चिट्ठी लिखने का फैसला किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप आगे भी हमारे देश और हमारे लोगों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।”

पीएम द्वारा भेजे गए इसी पत्र का जवाब देते हुए केविन ने हिंदी में लिखा- “इस देश ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मुझे लिखे गए आपके पत्र में अविश्वसनीय रूप से दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 2003 में भारत में कदम रखने के बाद से, मुझे हर यात्रा पर आपके देश से प्यार हो गया है।” उन्होंने आगे कहा कि “कुछ दिन पहले उनसे पूछा गया था कि इस देश में उन्हें सबसे अधिक क्या पसंद है? इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा- ‘यहां के लोग’।”

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि ‘मैं PM मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि वो समय जल्द ही आएगा।’

बता दें कि पीटरसन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने अपने देश की टीम की ओर से खेलते हुए कई बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैण्ड के खाते में जीत दर्ज कराई है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली द्वारा टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिए जाने के बाद से ही विभिन्न देशों के कई दिग्गजों के विचार और सुझाव आ रहे हैं कि भारत का अगला कप्तान कौन होना चाहिए? इसी बीच अब केविन पीटरसन ने भी अपनी राय दी है। उन्होंने अगली कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के नाम का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ‘रोहित शर्मा टेस्ट में भारत की कप्तानी करने के लिए सबसे योग्य क्रिकेटर हैं साथ ही विराट की तारीफ करते हुए कहा विराट एक अच्छे कप्तान थे, लेकिन अगर अब उन्होंने खुद को इससे अलग किया है, तो यह उनका व्यक्तिगत फैसला है। किसी को उसमें हस्तक्षेप करना ठीक नहीं।’

Exit mobile version