News Room Post

टेनिस : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लाइस्टर्स की निराशाजनक वापसी

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स की टेनिस में वापसी निराशाजनक रही और उन्हें मंगलवार को यहां दुबई चैंपियनशिप में पहले ही मैच में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

बीजिंग। चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स की टेनिस में वापसी निराशाजनक रही और उन्हें मंगलवार को यहां दुबई चैंपियनशिप में पहले ही मैच में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लाइस्टर्स ने 2012 में टेनिस से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अब वापसी की है और उन्हें पहले राउंड में ही मुगरुजा के खिलाफ 2-6, 6-7 से मात खानी पड़ी।

क्लाइस्टर्स ने इससे पहले साल 2007 में संन्यास ले लिया था जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद 2009 में वापसी की थी और अमेरिकी ओपन तथा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था।

चोट के कारण हालांकि उन्होंने साल 2012 में फिर से संन्यास ले लिया था।

Exit mobile version