News Room Post

Shreyas Iyer KKR Captain: आईपीएल 2024 से पहले KKR ने बदल अपना कप्तान, इस खिलाड़ी को सौंपा जिम्मा

Shreyas Iyer

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 की तैयारी जोरों पर है। 19 दिसंबर को इस सीजन के लिए 300 से ज्यादा खिलाड़ियों की बोली लगेगी। दुबई में आईपीएल 2024 की ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। लेकिन इससे पहले आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर कोलकाता नाइटराइडर्स यानी केकेआर जुड़ी है। दरअसल केकेआर ने अपने कैप्टन को चेंज करने का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अब श्रेय्यस अय्यर की सौंपी गई है, जबकि नीतीश राण को केकेआर ने वाइस कप्तान बनाया हैं। इसकी जानकारी कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है।

बता दें कि अय्यर चोटिल होने की वजह से पिछले सीजन नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उनकी गैर मौजूदगी में नीतीश राणा को केकेआर का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब फिट होने और वापसी के साथ ही फिर से श्रेय्यस अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं केकेआर का कप्तान बनाए जाने पर अय्यर का रिएक्शन आया है। उन्होंने टीम का कप्तान बनने पर खुशी जताई है और उपकप्तान नीतीश राणा की जमकर प्रशंसा की है।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को कप्तान और  नीतीश राणा को उपकप्तान बनने पर बधाई दी है। बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स से नाता तोड़कर घर वापसी कर ली थी। गौतम दोबारा शाहरुख खान की केकेआर टीम के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े। वो आईपीएल 2011 से 2017 तक केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं।

वहीं आईपीएल 2023 में केकेआर की प्रदर्शन की बात करें तो, पॉइंट्स टेबल में टीम 7वें पायदान पर रही। केकेआर ने 14 मैचों सिर्फ 4 में जीत हासिल की थी, जबकि 8 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

Exit mobile version