News Room Post

IND Vs AUS Perth Test: नॉट आउट होने के बाद भी आउट करार दिए गए केएल राहुल?, थर्ड अंपायर के गलत फैसले पर मचा बवाल

KL Rahul

नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का रोमांचक आगाज हो चुका है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी डक पर आउट हुए। विराट कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन वह सिर्फ 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। इस बीच केएल राहुल ने एक छोर संभालते हुए संयम से बल्लेबाजी की। वह धीरे-धीरे रन जोड़कर टीम को संभालने का प्रयास कर रहे थे। भारतीय टीम ने 22 ओवरों में 3 विकेट खोकर 47 रन बनाए थे। उस समय ऋषभ पंत 10 रन और केएल राहुल 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।


स्टार्क की गेंद और विवाद का आगाज

23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को एक लेंथ गेंद डाली। राहुल ने उसे डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तुरंत रिव्यू लिया। रिप्ले में स्निकोमीटर पर गेंद बल्ले के करीब से गुजरते समय एक हल्का स्पाइक दिखा। इस स्पाइक को देखते हुए थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया और केएल राहुल को आउट करार दिया।


फैसले पर खड़े हुए सवाल

केएल राहुल इस फैसले से बेहद निराश दिखे क्योंकि जिस समय स्निकोमीटर पर स्पाइक नजर आया, उसी दौरान उनका बल्ला पैड से भी टकरा रहा था। यह भी सामने आया कि टीवी अंपायर के पास केवल दो एंगल्स उपलब्ध थे, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गेंद बल्ले से लगी थी या नहीं। इस विवादित फैसले ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही दिन हंगामा खड़ा कर दिया। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने इस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इतने महत्वपूर्ण मुकाबले में अंपायरिंग में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

Exit mobile version