News Room Post

Bajrang Punia B’Day: पद्मश्री सम्मानित पहलवान बजरंग पुनिया के जन्मदिन पर जानें, उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

bajarang puniya1

नई दिल्ली। पहलवानी की दुनिया में अपना परचम लहराने वाले बजरंग पुनिया का आज जन्मदिन है। 26 फरवरी 1994 हरियाणा राज्य के ‘झज्जर’ जिले के ‘खुदन’ गांव के एक जाट परिवार में जन्म लेने वाले बजरंग पुनिया की मां का नाम ‘ओम प्यारी’ है और इनके पिता का नाम ‘बलवान सिंह पुनिया’ है। बजरंग पुनिया के पिता भी एक पेशेवर पहलवान हैं। इनके भाई ‘हरेंद्र पुनिया’ भी पहलवानी करते हैं। 25 नवंबर 2020 को लॉकडाउन के दौरान बजरंग पुनिया ने ‘संगीता फोगाट’ के साथ पूरे रस्मों रिवाज से शादी की थी। उनकी शादी में केवल से 21 बाराती शामिल हुए थे।

अपने गांव के विद्यालय से ही अपनी प्राइमरी एजुकेशन पूरी करने वाले बजरंग पुनिया ने 7 साल की उम्र में ही कुश्ती खेलना चालू कर दिया था। बजरंग पुनिया ने अपनी ग्रेजुएशन ‘महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी’ से पूरा किया है। पुनिया को कुश्ती में अपने पिता का अच्छा खासा सहयोग प्राप्त हुआ था। बताया जाता है कि पुनिया ने इंडियन रेलवे में टिकट चेकर का भी काम किया है।

बजरंग पुनिया के कोच का नाम ‘योगेश्वर दत्त’ है। बजरंग पुनिया को कुश्ती में दमदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा कई कुश्ती चैंपियनशिप्स में भाग लेकर बहुत से गोल्ड और सिल्वर मेडल भी जीते हैं। पहलवान बजरंग पूनिया ने अब तक अलग-अलग गेम्स में कुल 3 ब्रॉन्ज मेडल, 4 सिल्वर मेडल और 5 गोल्ड मेडल जीते हैं।

Exit mobile version