News Room Post

BCCI Secretary Jay Shah On New Coach For Indian Cricket Team: राहुल द्रविड़ के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच कौन?, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया अपडेट

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के जीतने के बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पद छोड़ दिया। अब भारतीय क्रिकेट टीम को नए कोच की तलाश है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के नए कोच के बारे में ताजा अपडेट दिया है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि जय शाह ने क्या कहा और भारतीय टीम के कोच के तौर पर कौन-कौन पूर्व क्रिकेटर रेस में है।

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के कोच का दायित्व छोड़ दिया है।

जय शाह ने भारतीय टीम के नए कोच के बारे में ये अपडेट दिया है कि श्रीलंका के साथ अगली सीरीज में भारतीय टीम नए कोच के साथ होगी। जुलाई के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी। जय शाह ने बताया कि दो दिग्गज खिलाड़ियों का इंटरव्यू हो चुका है। इन्हीं में से एक को भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के तौर पर बीसीसीआई चुनेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जिम्बाब्वे भेजा जाएगा। नया कोच भारतीय टीम के साथ इस साल जुलाई से 31 दिसंबर 2027 तक बना रहेगा। श्रीलंका के साथ भारतीय टीम 27 जुलाई से 7 अगस्त तक 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। ये सभी मैच श्रीलंका में होंगे।

भारतीय टीम के नए कोच के लिए गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन ने इंटरव्यू दिया है।

बता दें कि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार कमेटी यानी सीएसी ने बीती 18 जून को भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए इंटरव्यू लिए थे। इस इंटरव्यू में दिग्गज खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर और डब्लूवी रमन आए थे। इन्हीं में से एक को भारतीय टीम के नए कोच के तौर पर चुना जाना है। गौतम गंभीर ने कुछ महीने पहले ही राजनीति से संन्यास लेकर फिर केकेआर से जुड़ने का एलान किया था। अगर गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए कोच बनते हैं, तो उनको केकेआर का साथ छोड़ना होगा। गौतम गंभीर पहले भी केकेआर की तरफ से आईपीएल के मैच खेलते रहे हैं।

Exit mobile version