News Room Post

IND vs ENG: बुमराह को कप्तान बनाए जाने के बाद क्या है पत्नी संजना गणेशन की पहली प्रतीक्रिया…

Jasprit Bumrah And Sanjana Ganeshan

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुक्रवार को एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन है। जानकारी के लिए बता दें कि 5 मैचों की इस सीरीज को पिछले साल 2021 में ही खेला जाना था, लेकिन कोराना महामारी के चलते सीरीज के अंतिम मैच को स्थगित कर इस साल खेलने का निर्णय लिया गया था। इस मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान चुना गया था, लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके चलते वो 5वें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। यही कारण है कि इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम मेनेजमेंट ने कप्तान के रुप में चुना है। यह पहला मौका है, जब बुमराह टेस्ट मैच के लिए कप्तानी कर रहे हैं। अब जसप्रीत के कप्तान चुने जाने पर उनकी पत्नी संजना गणेशन ने प्रतीक्रिया दी है।

परिवार के लिए गर्व का पल- संजना गणेशन

दरअसल, आईसीसी की तरफ से बुमराह की पत्नी के साथ एक इंटरव्यू किया गया, जिसमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने संजना गणेशन का इंटरव्यू लिया। इस दौरान संजना ने बताया कि बुमराह को कप्तानी मिलने से उनका परिवार बेहद खुश है। उनके परिवार को यह भरोसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह और टीम का प्रदर्शन शानदार होगा। इंटरव्यू के दौरान संजना ने बुमराह की मां दलजीत का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही जसप्रीत बुमराह की मां को पता चला कि उनका बेटा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से कप्तानी करने वाला है तो ऐसे में वे बेहद खुश हुईं। हम लोग बुमराह को कप्तानी के तौर पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं और इस पल के लिए परिवार काफी गर्व महसूस कर रहा है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट के लिहाज से कपिल देव के बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे गेंदबाज हैं, जो टीम के लिए कप्तानी की कमान संभालेंगे। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने आईसीसी के द्वारा लिए गए इंटरव्यू में बुमराह के कप्तान चुने जाने पर परिवार की प्रतीक्रिया के बारे में बताया। इस इंटरव्यू को महेला जयवर्धने ले रहे थे।

Exit mobile version