News Room Post

Virat Kohli on Instagram Earning: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं कोहली?, अब खुद बताई सच्चाई

Virat Kohli on Instagram Earning: अक्सर कोहली की कमाई की भी चर्चा होती रहती है। बीते दिन भी किंग कोहली से जुड़ी एक पोस्ट सामने आई थी। इस पोस्ट में कोहली की कमाई को लेकर दावा किया जा रहा था कि वो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। अब खुद इस दावे पर विराट कोहली ने सफाई दी है।

Virat Kohli on Instagram Earning

नई दिल्ली। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी हैं। अपने खेल से दिलों को जीतने वाले विराट कोहली को उनके फैंस किंग कोहली कहते हैं। मैदान पर तो कोहली अपने बल्ले का जादू दिखाते हैं ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा छाया रहता है। कोहली सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी लंबी है। ऐसे में जब भी वो कोई पोस्ट करते हैं तो सोशल मीडिया पर वो छा जाता है। अक्सर कोहली की कमाई की भी चर्चा होती रहती है। बीते दिन भी किंग कोहली से जुड़ी एक पोस्ट सामने आई थी। इस पोस्ट में कोहली की कमाई को लेकर दावा किया जा रहा था कि वो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। अब खुद इस दावे पर विराट कोहली ने सफाई दी है।

क्या कहा गया है रिपोर्ट में…

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बीते दिन शुक्रवार को हॉपर HQ ने लेटेस्ट रिपोर्ट पेश की थी। इस पोस्ट में दावा किया गया था कि कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि इस दावे पर कोहली की तरफ से जो बात कही गई है उसे जानना जरूरी है। इंस्टाग्राम कमाई को लेकर किए जा रहे दावे के बीच कोहली सामने आए हैं।

कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा है कि, ‘मुझे मेरे जीवन में जो भी मिला उसके उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं लेकिन मेरी सोशल मीडिया पोस्ट की कमाई को लेकर जो कहा जा रहा है वो सब झूठ है’।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद किंग कोहली अपने देश लौट गए हैं। अब कुछ समय का आराम करने के बाद वो अपनी टीम के साथ एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका जाएंगे। खैर अब किंग कोहली की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट कमाई को लेकर जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं वो झूठी हैं। अब देखना होगा कि क्या कोहली की कमाई पर शुरु हुई चर्चा थमेंगी या नहीं…

Exit mobile version