News Room Post

ICC T20 Rankings: एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन का कोहली को मिला शानदार ईनाम, बाबर को हुआ नुकसान

Virat Kohli: जबकि पाकिस्तान के कप्तान के कप्तान को आईसीसी द्वारा जारी की कई नई रैंकिंग लिस्ट में नुकसान हुआ है। बाबर आजम ने एशिया कप में एक भी बड़ी पारी नहीं खेली वो इस दौरान फ्लॉप नजर आए। ये ही कारण है कि उन्हें टी-20 की रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है।

नई दिल्ली। एशिया कप समापन के 2 दिन बाद आईसीसी की तरफ से खिलाड़ियों की नई टी-20 रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फायदा विराट कोहली को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। विराट कोहली ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर से फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए थे। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक निकला था। विराट कोहली के अलावा श्रीलंकाई हरफनमौला खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा को भी उनके शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि पाकिस्तान के कप्तान के कप्तान को आईसीसी द्वारा जारी की कई नई रैंकिंग लिस्ट में नुकसान हुआ है। बाबर आजम ने एशिया कप में एक भी बड़ी पारी नहीं खेली वो इस दौरान फ्लॉप नजर आए। ये ही कारण है कि उन्हें टी-20 की रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है।

14 स्थान का कोहली को मिला फायदा

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसी ही एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापस आए तो ऐसे में उन्हें टी-20 रैंकिंग में भी 14 स्थान का फायदा मिला। इसके साथ ही विराट 15वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप के दौरान विराट ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में पहला शतक लगाया था। एशिया कप में विराट कोहली ने कुल मिलाकर पांच मैचों में दो अर्धशतक और एक शतक की मदद से 276 रन बनाए। ये ही कारण है कि इस बार की रैंकिंग में उन्हें फायदा मिला है। भारतीय टीम मे बल्लेबाजों के लिहाज से विराट के अलावा केएल राहुल को भी सात स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, श्रीलंकाई बल्लेबाज व फाइनल मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राजपक्षे भी 34 स्थान पर काबिज हो गए हैं।

पाकिस्तानी कप्तान को हुआ नुकसान

एशिया कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। एशिया कप की किसी भी मैच में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। ये ही कारण है कि इस बार की टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्हें नुकसान हुआ है। एशिया कप से पहले बाबर आजम इस लिस्ट में टॉप पर थे, लेकिन अब वह लुढ़ककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं।

Exit mobile version