नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। भारत ने अपने पहली पारी में विराट कोहली की शतक के बदौलत कैरेबियाई टीम के खिलाफ 438 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट ने बनाए। कोहली के लिए दूसरा टेस्ट मैच काफी यादगार साबित हुए। इस मैच में कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सेंचुरी का भी सूखा खत्म किया। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 गेदों में 121 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 80, यशस्वी जायसवाल 57, रविंद्र जडेजा 61 और आर अश्विन ने 56 रनों बनाए।
एक तरफ जहां कोहली ने अपने कैरियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला। इसके साथ ही वो 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक ठोंकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है। वहीं उन्होंने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी भी कर ली है। कोहली ने टेस्ट मैच में 29वां शतक जमाया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मैचों में 76वां सेंचुरी लगाई। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर आ गए है। उनसे ऊपर सुनील गावस्कर पहले स्थान पर काबिज है।
A magnificent CENTURY by @imVkohli in his landmark game for #TeamIndia ??
This is his 29th ? in Test cricket and 76th overall ?#WIvIND pic.twitter.com/tFP8QQ0QHH
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
बता दें कि दूसरे दिन का खेल टीम इंडिया के नाम रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान 86 रन बनाए लिए है। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 37 रन और क्रिक मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे है। भारत की तरफ से अश्विन ने एक विकेट चटकाया है। गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त से आगे है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
Trinidad experienced a majestic Virat Kohli hundred …?
…and the joy in the stands knew no bounds ☺️#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/xmZcEek0ee
— BCCI (@BCCI) July 22, 2023