News Room Post

India vs SL Asia Cup 2022: श्रीलंका के सामने कोहली हुए ढेर, बिना खाता खोले Out, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

IND vs SL: केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर विराट कोहली भारतीय पारी को संभालने के लिए आए। विराट कोहली से टीम व प्रशसंकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन आज वो उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए।

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान विराट कोहली एक बार फिर से शून्य में आउट हो गए हैं। इस मैच में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इन उम्मीदों पर आज वो खरे नहीं उतर पाए। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने इस मैच में टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंंत्रित किया। पारी की शुरूआत करने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल आए थे। इस दौरान भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आज भी केएल राहुल का बल्ला नहीं चला। इस मैच में मात्र 6 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे।

कोहली हुए डक का शिकार

केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर विराट कोहली भारतीय पारी को संभालने के लिए आए। विराट कोहली से टीम व प्रशसंकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन आज वो उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए। आईपीएल के बाद एक बार फिर से विराट डक का शिकार हो गए। इस बार वो श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मधुशंका का शिकार बने। जब विराट कोहली आउट हुए तब भारतीय टीम का स्कोर 13 रन था। दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा थे, लेकिन विराट कोहली उनका साथ नहीं दे पाए और शून्य पर आउट हो गए।


हांलाकि इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए हैं। लेकिन एशिया कप में हुए अभ तक के तीन मुकाबलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 28 अगस्त को हुए मुकाबले में उन्होंने अहम पारी खेली। इसके बाद हांगकांग व एक बार फिर से पाकिस्तान के साथ मुकाबले में अर्धशतक लगा दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी फॉर्म में आने के संकेत भी दे दिए थे। फिलहाल इस मैच में शून्य पर आउट हो गए हैं। अब आने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम को विराट से उम्मीद रहेगी कि वह अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में योगदान निभाए।

वहीं, अब कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोहली का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

Exit mobile version