नई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच करीब-करीब ड्रॉ के दर पहुंच चुका है। लेकिन मैच के पांचवे दिन और खेल खत्म होने से पहले विराट कोहली का मस्ती के मूड में दिखाई दिए। दरअसल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के बीच कोहली का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ एकदम फुल मौज लेते नजर आ रहे है। वीडियो में कोहली साथी खिलाड़ियों से कह रहे है कि दस मिनट दूर है प्लेन में पहले ही बैठ जाऊंगा, आज प्लेन में उड़ाऊंगा। कोहली की मस्ती भरी बातें स्टंप माइक में कैद हो गई। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट के मैदान से कोहली का इस तरह का पहला वीडियो सामने नहीं आया है। कभी मैदान के दौरान डांस करते हुए, तो कभी अंपायर के साथ भिड़ते हुए नजर आ चुके है।
वीडियो उस वक्त है जब कुहनेमन के आउट होने के बाद लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ रहे थे। इसी दरमियान कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली मैच को कितनी जल्द खत्म करना चाह रहे है और अपने मुंबई वाले घर में जाना चाहते है। बता दें कि अब भारत- ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। जहां दोनों टीमें 17 मार्च को पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 19 मार्च को दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में, तीसरा और आखिरी वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
Kohli saying – Plane mei pehle beth jaunga plane m udaunga?#INDvAUS pic.twitter.com/p95K7VsJLb
— Sunil Khanal (@kolieyy) March 13, 2023
बता दें कि चौथे टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। करीब साढ़े तीन साल बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया। उन्होंंने 186 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वो अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए। इस सेंचुरी के साथ ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना 75 वां शतक पूरा किया।
Kohli saying – Plane mei pehle beth jaunga plane m udaunga?#CricketTwitter pic.twitter.com/hkhsHi3zG2
— Aadi (@Aadi_16_) March 13, 2023